LIVE
शान्ति शिखर नवा रायपुर में हर्षोल्लास से दीपावली मनाई गई
– नन्हे बाल कलाकारों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया…
– घर के साथ मन की सफाई भी जरूरी… ब्रह्माकुमारी सविता दीदी
रायपुर, 27 अक्टूबर, 2024: आज छत्तीसगढ़ राज्य की नयी राजधानी नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड-शान्ति शिखर में दीपावली मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, किरण दीदी, रश्मि दीदी और भावना दीदी सहित रायपुर की छत्तीस ब्रह्माकुमारी बहनों ने दीप प्रज्वलित कर का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि दीपावली त्यौहार में हम सब जिस प्रकार घर की सफाई का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार अन्तर्मन की सफाई भी जरूरी है। बाहर के अन्धकार को तो मिट्टी के दीपक जलाकर दूर कर सकते हैं किन्तु अन्र्तमन में छाए हुए अन्धकार को दूर करने के लिए हमें सभी के लिए शुभसंकल्पों के दीप जलाने होंगे।
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आओ हम सभी सत्य परमात्मा से सत्य ज्ञान लेकर अपने जीवन को पावन बनाएं। अपनी आत्म ज्योति जगाकर ईश्वरीय मिलन का वास्तविक सुख प्राप्त करें। ऐसे मनोपरिवर्तन से ही पृथ्वी पर स्वर्ग आएगा जहाँ श्री लक्ष्मी और श्री नारायण का राज्य होगा।
उन्होंने कहा कि आत्मा ही सच्चा दीपक है। विकारों के वशीभूत हो जाने के कारण आत्मा की चमक आज मलिन हो गयी है। लोगों का अन्तर्मन काम, क्रोध आदि विकारों के अधीन हो चुका है। ऐसे विकारी मनुष्यों के बीच श्री लक्ष्मी का शुभागमन भला कैसे हो सकता है? यह कैसी विडम्बना है कि अन्तर्मन की सफाई करने की जगह हम लोग घर की सफाई करके ही खुश हो जाते हैं।
सविता दीदी ने बतलाया कि हमें हमेशा दूसरों के लिए अच्छा सोचना चाहिए। शुभ सोचेंगे तब हमारा लाभ होगा। इसीलिए हमारी भारतीय संस्कृति में जब कोई नया कार्य शुरू करते हैं तो स्वस्तिक के साथ शुभ और लाभ लिखते हैं क्योंकि शुभ के साथ लाभ जुड़ा हुआ है।
इससे पहले परमात्मा शिवबाबा को भोग स्वीकार कराया गया। सविता दीदी ने सभी को अपने कमल हस्तों से भोग वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रायपुर के बाल कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर स्वागत नृत्य किया। साथ ही रायपुर की गायिका कुमारी शारदा नाग ने मधुर स्वर में गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
LIVE
ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई…
ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई…
– बाल कलाकारों ने कमला दीदी की जीवनगाथा को नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत कर भावुक कर दिया…
– पूरे इन्दौर जोन के भाई-बहन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे…
– जोन की वरिष्ठ बहनों ने कमला दीदी के साथ के अपने संस्मरण सुनाए…
रायपुर, 7 दिसम्बर 2025: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्घापूर्वक मनायी गई। शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान के बाल कलाकारों ने कमला दीदी की जीवनगाथा और सेवाओं को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया।
नृत्य नाटिका के संवाद, कहानी, नृत्य और गीत संगीत आदि सब कुछ अत्यन्त दर्शनीय और आकर्षक था। बच्चों ने बहुत ही सधे हुए अन्दाज में नृत्य नाटिका विजयपथ का मंचन कर कमला दीदी के जीवन वृत्तान्त को मंच पर जीवन्त कर दिया।
नृत्य नाटिका में भाग लेने वाले कलाकार थे- कु. इन्द्राणी साहू, कु. टीकेश्वरी साहू, कु. करूणा साहू, कु. अनन्या यादव, कु. अक्षिता श्रीवास्तव, कु. दीक्षा साहू, कु. परिणीता साहू, कु. नीलम साहू, कु. लावण्या, कु. मनीषा साहू, कु. बबीता साहू, कु. देविशा साहू, कु. पंछी साहू, कु. पलक गोदेजा, कु. वर्षा साहू, कु. साक्षी साहू, कु. हिमांशी साहू, कु. सम्पदा अग्रवाल, कु. पूनम द्विवेदी, कु. रश्मि साहू, कु. वैशाली साहू, कु. मुस्कान, कु. पलक आदि।
ब्रह्माकुमारी कमला दीदी को सेवाओं की बहुत अधिक लगन रहती थी- ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी
इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि कमला दीदी सदैव उमंग-उत्साह से भरपूर रहती थी। ईश्वरीय सेवाओं के प्रति गहरी रूचि थी। उनका लक्ष्य रहता था कि सभी मनुष्यों तक परमात्मा का सन्देश पहुंचे। उनका जीवन नियम और मर्यादाओं से सम्पन्न था। वह ममतामयी होने के साथ ही अनुशासन को भी उतना ही महत्व देती थीं। अपने से उम्र में छोटे लोगों को भी बराबर सम्मान देती थीं। अपने गुणों और विशेषताओं के बल पर वह आगे बढ़ी।
भिलाई केन्द्र की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा कि कमला दीदी इस दुनिया में रहते हुए भी सबसे न्यारी और प्यारी थीं। वह बहुत ही निर्माणचित्त होकर रहीं। कभी उनके अन्दर अहंकार नहीं आया। वह कहती थी कि कुछ भी हो जाए लेकिन जीवन में खुशी कम न हो।
जबलपुर केन्द्र की निदेशिका ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि बीता हुआ कल कभी वापिस नहीं आता है सिर्फ यादें ही रह जाती हैं। कमला दीदी के साथ वह रायपुर में जब पहली प्रदर्शनी लगी तब से उनके साथ रही उन्होंने दीदी से बहुत कुछ सीखा। कमला दीदी का समूचा जीवन ईश्वरीय सेवा के लिए समर्पित रहा।
कार्यक्रम में बालाजी हास्पीटल के डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र नायक, धमतरी की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी, जगदलपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजूषा दीदी, अम्बिकापुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी और बिलासुपर संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने भी अपने संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम का संचालन रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने किया।
https://youtu.be/cOutwDGOAYg link
Brahma Kumaris News
PM मोदी जी करेंगे ब्रह्माकुमारीज़ के ‘शांति शिखर’ का लोकार्पण, नवा रायपुर – लाइव 1 Nov, सुबह 10 बजे
🚨 PM मोदी करेंगे ब्रह्माकुमारीज़ के ‘शांति शिखर’ का लोकार्पण, नवा रायपुर – लाइव 1 Nov, सुबह 10 बजे
भारत के गौरवशाली आध्यात्मिक इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है! ब्रह्माकुमारीज़ के नव-निर्मित मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर, एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ के भव्य लोकार्पण समारोह का यह आधिकारिक प्रोमो देखें। यह केंद्र केवल एक भवन नहीं, बल्कि एक प्रेरणास्थल है, जहाँ राजयोग, ध्यान और आध्यात्मिक ज्ञान से जीवन में संतुलन आएगा और मन को शांति मिलेगी। इस प्रभावशाली स्थान का लोकार्पण भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। 📍 स्थान: नवा रायपुर, छत्तीसगढ़” 🗓️ तिथि और समय: शनिवार, 1 नवंबर 2025, सुबह 10:00 बजे (IST)” इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे :
-
- छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल, श्री रामेन डेका
- माननीय मुख्यमंत्री, श्री विष्णु देव साय
- माननीय विधानसभा अध्यक्ष, डॉ. रमन सिंह
- राजयोगिनी जयंती दीदी जी
- राजयोगी मृत्युंजय भाई जी और अन्य वरिष्ठ राजयोगिनी एवं राजयोगी।
LIVE
.ब्रह्माकुमारी वीणा दीदी……क्लास
-
Brahma Kumaris News2 months agoचैतन्य देवियों की झाँकी आकर्षण का केन्द्र बनीं…
-
Brahma Kumaris News1 month agoPM मोदी जी करेंगे ब्रह्माकुमारीज़ के ‘शांति शिखर’ का लोकार्पण, नवा रायपुर – लाइव 1 Nov, सुबह 10 बजे
-
Brahma Kumaris News3 months agoशान्ति सरोवर में सजाई गई चैतन्य देवियों की झाँकी जीवन्त है… डॉ. रमन सिंह
-
Brahma Kumaris News3 months agoयुवाओं को अध्यात्म से जोड़ रहा डिवाइन यूथ फोरम…
-
Brahmakumaris Raipur3 months agoआई बी सी 24 पर “आदि शक्ति से साक्षात” विषय पर सामयिक चर्चा
-
Brahma Kumaris News1 month agoशान्ति शिखर तनावग्रस्त लोगों को शान्ति की अनुभूति कराएगा… ब्रह्माकुमारी जयन्ती दीदी
-
Brahma Kumaris News1 month agoआने वाले समय में ब्रह्माकुमारीज़ विश्व शांति के प्रयासों का प्रमुख केंद्र होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-
LIVE1 day agoब्रह्माकुमारी कमला दीदी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई…























