
- This event has passed.
परिस्थितियों से विचलित न हों, उन्हेें चुनौती समझकर आगे बढ़ें… – हमारा मस्तिष्क सुपर कम्प्यूटर की तरह है, उसमें अनन्त शक्तियाँ निहित… – ध्यान अथवा मेडिटेशन से धमनियों के ब्लाकेज खुल जाते हैं…
May 21, 2023 @ 8:00 am - 5:00 pm
रायपुर, 21 मई, 2023: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर मेंं आयोजित जिन्दगी का उत्सव नामक तीन दिवसीय शिविर के तीसरे दिन पावर ऑफ हीलिंग मेडिटेशन विषय पर व्याख्यान हुआ।
इन्टरनेशनल माइण्ड व मेमोरी मैनेजमेन्ट ट्रेनर ब्रह्माकुमार शक्तिराज सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों से कभी विचलित नहीं होना चाहिए। परिस्थितियों को चुनौती समझकर आगे बढ़ें। जो चुनौतियों का सामना करते हैं वही जीवन में सफल होकर समाज के आगे लीडर बनकर सामने आते हैं। जो लोग परिस्थितियों के आगे हारकर सरेण्डर हो जाते हैं वह जीवन में सफल नही हो सकते।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा ब्रेन एक सुपर कम्प्यूटर की तरह है। ब्रेन हार्डवेयर और मन बुद्घि संस्कार उसके साफ्टवेयर हैं। विचार शक्ति का नाम मन। निर्णय शक्ति का नाम बुद्घि और संस्कार स्टोरेज अर्थात हार्ड डिस्क है। उन्होंने मेमोरी पावर को बढ़ाने के लिए सुपर ब्रेन योगा का अभ्यास भी कराया। इसके अन्तर्गत दाहिने हाथ से बायीं ओर के कान को और बायें हाथ से दायीं कान को पकड़कर उठक-बैठक कराया ताकि कान पर दबाव पड़े।
हम अपनी ब्रेन का दस प्रतिशत हिस्सा ही उपयोग कर पाते हैं:
उन्होंने बतलाया कि हमारे अन्दर अनन्त शक्तियाँ छिपी हुई हैं लेकिन हम उन्हें भूल गए हैं। देखा गया है कि मनुष्य अपने मस्तिष्क का सिर्फ पांच से दस प्रतिशत हिस्सा ही उपयोग कर पाता है। शेष हिस्सा बिना उपयोग के अछूता रह जाता है। आत्मबल बढ़ाने के लिए सदैव अपने को हीरो अथवा लीडर समझें। हम लोग वही करते हैं जो कि हम चाहते हैं परन्तु होता वह है जो परमात्मा की इच्छा होती है। तो क्यों न हम वही कार्य करें जो कि परमात्मा चाहते हैं।
ध्यान अथवा मेडिटेशन से धमनियों के ब्लाकेज खुल जाते हैं:
उन्होंने कहा कि हमारे अन्दर नकारात्मक सोच और विचार से धमनियों में ब्लाकेज बन जाते हैं। इससे शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जबकि मेडिटेशन से मन में शुभ, सकारात्मक और श्रेष्ठ विचारों का संचरण करने से सभी तरह के ब्लाकेज खुल जाते हैं। राजयोग मेडिटेशन में परमात्मा के साथ कनेक्ट होने से उनकी शक्तियाँ, शान्ति और खुशी हमें अनुभव होती है। उन्होंने बतलाया कि राजयोग मेडिटेशन से हम अपने मन से सभी नकारात्मक विचारों को निकालकर उसमें प्रेम, सुख, शान्ति आदि सकारात्मक गुणों को भर सकते हैं। यही हीलिंग टेकनीक है।
कल से सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर
ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बतलाया कि 22 मई से ब्रह्माकुमारी संस्थान के विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में सात दिवसीय राजयोग अनुभूति नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक व्यक्ति सुबह अथवा शाम को 7 से 8 बजे में से कोई भी समय निर्धारित कर लाभ उठा सकते हैं।
