
- This event has passed.
आदरणीय बीके ओमप्रकाश भाई जी को भावभीनी श्रद्घाजंलि
January 15 @ 8:00 am - 5:00 pm

आदरणीय बीके ओमप्रकाश भाई जी को भावभीनी श्रद्घाजंलि
रायपुर, 26 दिसम्बर 2024: इन्दौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशिक आदरणीय बीके ओमप्रकाश भाई जी को उनकी नौवीं पुण्य तिथि पर शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर में आयोजित समारोह में भावभीनी श्रद्घाजंलि दी गई।
इस अवसर पर रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने इन्दौर जोन की स्थापना से लेकर अब तक जोन के उत्थान में और बीके भाई-बहनों की आध्यात्मिक उन्नति के लिए भाईजी के द्वारा समय-समय पर किए प्रयासों का पुण्य स्मरण करते हुए उनके विलक्षण और प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बतलाया कि भाई जी ने अनेक ऐसे कार्य किए जो कि यज्ञ में उनसे पहले तक किसी ने नहीं किया था। जैसे कि यज्ञ में पहली बार मूर्तियों के माध्यम से संग्रहालय का निर्माण, सेवाकेन्द्रों में क्लास रूम से अलग बाबा का योग अनुभूति कक्ष बनाना, अध्ययनरत कन्याओं के लिए शक्तिनिकेतन छात्रावास का संचालन आदि-इत्यादि। उनका हर कार्य सुव्यवस्थित और योजनाबद्घ हुआ करता था। वह हर कार्य में नवीनता के पक्षधर थे।
इस अवसर पर बाबा को भोग स्वीकार कराया गया। पश्चात बीके सविता दीदी, किरण दीदी, वनिषा दीदी, दीक्षा दीदी आदि बहनों ने भाई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्घाजंलि दी। बाद में क्लास के सभी भाई-बहनों ने भी श्रद्घासुमन अर्पित किए।
