Connect with us

Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

Chattisgarh Media Seminar , Shanti Sarovar , Raipur ( 17 , Dec 17 )

December 16, 2017 @ 8:00 am - 5:00 pm

Media
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इन्दौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक और मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष रहे ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर रविवार, १७ दिसम्बर को सुबह १०.३० बजे विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर में छत्तीसगढ़ मीडिया सेमीनार का आयोजन किया गया है। विषय होगा मीडिया के समक्ष मूल्यगत चुनौतियाँ।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने पत्रकारों को बतलाया कि समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस कौसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य राजीव रंजन नाग होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा टी.वी. के प्रधान सम्पादक आशीष जोशी, ज्ञानामृत के सम्पादक ब्रह्माकुमार आत्मप्रकाश, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मानसिंह परमार, अमृतसन्देश के प्रधान सम्पादक गोविन्द लाल वोरा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर आदि भाग लेंगे। मूल वक्तव्य वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित का होगा।
ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि सेमीनार में राजधानी रायपुर के अलावा जगदलपुर, धमतरी, महासमुन्द, आरंग, अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ अंचल के पत्रकारगण भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश का २५ दिसम्बर, २०१५ को ८० वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। वह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इन्दौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक होने के साथ ही इस संस्थान के मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। छत्तीसगढ़ से उनको विशेष लगाव था। राजधानी रायपुर में नौ एकड़ भूमि पर निर्मित दर्शनीय स्थल शान्ति सरोवर एवं बस्तर अंचल में संचालित आदिवासी उत्थान परियोजना के भी वह निदेशक थे। उनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र से सम्बद्घ संस्थानों इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वल्र्ड पीस और कामन वेल्थ एसोसिएशन एण्ड ट्रेनिंग फॉर एडल्ट्स ने उनको इन्टरनेशनल अवार्ड इन मीडिया फॉर स्पीरिचुअलिटी से सम्मानित किया था।

Details

Date:
December 16, 2017
Time:
8:00 am - 5:00 pm