
- This event has passed.
फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय और ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी रायपुर आएंगी…
September 28, 2018 @ 6:30 pm - 8:30 pm

रायपुर, २३ अगस्त: फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय और आस्था, संस्कार एवं पीस ऑफ माइण्ड जैसे आध्यात्मिक चैनलों में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज (awakening with brahmakumaris) की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी २८ सितम्बर को रायपुर आएंगी। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वह ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
यह जानकारी देते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि सुरेश ओबेराय और ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी २८ सितम्बर को सुबह रायपुर आएंगी। वह इसी दिन शाम को ६.०० बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम बुढ़ापारा में वाह जिन्दगी वाह नामक पब्लिक कार्यक्रम में भाग लेंगी। कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस कार्यकम का लाभ ले सकता है। प्रवेश निशुल्क रहेगा।
अगले दिन वह सारे देश भर से रायपुर में आए हुए न्यूरो सर्जन के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगी। जी.ई. रोड स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करने के लिए विशेष तौर पर उन्हें आमंत्रित किया गया है। इसके तुरन्त बाद वह विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
प्रेषक: मीडिया प्रभाग,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
रायपुर फोन: ०७७१-२२५३२५३, २२५४२५४